नोएडा, अक्टूबर 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर किसानों का धरना दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रहा। प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ समझौता बैठक से पूर्व ही दोपहर में अचानक एक किसान की तबीतय बिगड़ गई। इससे धरनास्थल पर अफरातरफरी हो गई। आनन-फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राधिकरण दफ्तर पर गुरुवार को धरना चल रहा था। किसान प्राधिकरण की नीति पर रोष व्यक्त कर रहे थे। प्राधिकरण के अधिकारियों संग दोपहर में होने वाली बैठक की चर्चा शुरू हो गई थी। इसी बीच धरनास्थल पर मौजूद नंगली वाजिदपुर गांव के किसान रणबीर उर्फ बोदी चौहान की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें तत्काल पुलिस की गाड़ी से सेक्टर-27 कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। किसान की तबीयत खराब होने और किसानों के रोष को देखते हुए प्राधिकरण अधिकारियों संग बैठक श...