दरभंगा, नवम्बर 7 -- लहेरियासराय। दरभंगा विस क्षेत्र के जन सुराज के प्रत्याशी आरके मिश्रा ने नगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर बूथ भ्रमण के क्रम में शिवाजीनगर में कुछ लोगों के मकान पर भाजपा का बैनर पोस्टर लगा हुआ देखा। उसका फोटो लिया गया। इसी क्रम में मोहल्ले के लोग उनके साथ दुर्व्यवहार करने लगे। उन्होंने शिवाजीनगर निवासी सुशील कुमार को पकड़कर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया। नगर थानाध्यक्ष ने उसे बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। इस संबंध में उन्होंने नगर थाने में आवेदन दिया। जैसे ही इस बात की जानकारी सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार को मिली, उन्होंने तुरंत नगर थाना पहुंचकर श्री मिश्रा से बात की। इसके बाद श्री मिश्रा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने इसकी सूचना निर्व...