आगरा, फरवरी 20 -- -डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने जारी नहीं किया था बीसीए का परिणाम -बीसीए का परिणाम जारी नहीं होने पर धरने पर बैठ गए थे अगारा कॉलेज के छात्र आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्रों ने धरना-प्रदर्शन किया। छात्र परिणाम जारी करने का अनुरोध कर रहे थे। क्योंकि उनके साथ परीक्षा देने वाले अन्य कॉलेजों के छात्रों का परिणाम विश्वविद्यालय की ओर से जारी कर दिया गया था। परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर धरना देने के बाद छात्रों ने बिना परिणाम उठने से इंकार कर दिया। इसके बाद विवि प्रशासन ने दोपहर बाद जारी कर दिया। इसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया। मामला आगरा कॉलेज से बीसीए की पढ़ाई कर रहे छात्रों से जुड़ा है। गुरुवार को छात्र परिणाम जारी ना होने पर विवि में पहुंचे। छात्रों ने परीक्षा नियं...