सहारनपुर, नवम्बर 21 -- कृषि भूमि पर कब्जा नही मिलने से निराश धरनारत किसानों में एक किसान की अचानक तबियत बिगड़ गई। जबकि भूमि के संबंध में एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने कोतवाल संतोष त्यागी को भूमि कुर्क करने की कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। देर शाम धरने में पहुंचे एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से उक्त भूमि को राजस्व अधिनियम के तहत कुर्क की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि रामपाल पक्ष का दाखिल खारिज नही हुआ है और राजस्व रिकार्ड में अभी नाम दर्ज नही हुआ है। इसलिए इस संबंध में न्यायलय के अग्रिम स्पष्ट आदेश का अनुपालन कराया जाएगा। वहीं, धरनारत किसान जयपाल की तबियत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर डाक्टरों ने किसान की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...