बस्ती, अक्टूबर 7 -- बस्ती। संघ भवन नलकूप कालोनी में सोमवार को सिचाई संघ उत्तर प्रदेश की बैठक जिलाध्यक्ष अशोक सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आठ अक्तूबर को होने वाले धरने को लेकर रणनीति बनाई गई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि 26 सितंबर को संघ बैठक में प्रस्ताव परित कर अधीशाषी अभियंता नलकूप के साथ-साथ प्रशासन को भी कार्रवाई के लिए दे दिया गया था। वरिष्ठ उपाध्यक्ष परशुराम त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी स्तर से संघ द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर अभी तक कोई कार्रवाई करने की सूचना संघ को नहीं मिली है। अगर प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो संघ आठ अक्तूबर को अपनी मांगों को लेकर कार्यालय धरना-प्रदर्शन करेगा। बैठक में रामस्वास्थ्य चौधरी, राजेश कुमार, संतोष श्रीवास्तव, पुरुषोत्तम कुमार, उदय नरायन, विनोद, रामसहाय, विजय कुमार, अभिष...