बलिया, मार्च 1 -- बलिया। एसटी प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर गोंड समाज के छात्र और युवाओं का धरनाऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के बैनर तले शुक्रवार को मॉडल तहसील परिसर में 32वें दिन जारी रहा। इस मौके पर अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह, संजय गोंड, मैनेजर गोंड, मुन्ना शाह, कृष्णा कुमार, विक्रम गोंड, अजय गोंड, ठाकुर प्रसाद, मुकेश गोंड, धनंजय गोंड, विशेश्वर गोंड, नन्दन गोंड, अवधेश गोंड, कमलेश गोंड, रोहित प्रसाद, डब्लू गोंड, लल्लन गोंड, छोटेलाल गोंड, चंदन गोंड, मंजीत गोंड आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...