बलिया, मई 31 -- बलिया। अनुसूचित जनजाति प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर गोंड-खरवार समाज के छात्र-युवाओं द्वारा गोंड ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) के बैनर तले मॉडल तहसील परिसर में दिया जा रहा धरना शुक्रवार को 124वें दिन जारी रहा। इस दौरान रामनिवास गोंड ने कहा कि गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी करने के लिए बार बार शासनादेश आता है जिसका अनुपालन लेखपाल व तहसीलदार नहीं करते हैं। मनोज शाह ने कहा कि गोंड अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र सुगमता पूर्वक जारी करने की मांग को लेकर दो जून से क्रमिक अनशन करेगा। इस मौके पर सुमेर गोंड, सुरेश शाह, मुलायम गोंड, गणेश गोंड, सूचित गोंड, श्रीपति गोंड, संजय गोंड, रामचंद्र गोंड, मंटू गोंड, सुदेश शाह, जीतन गोंड, मंडावी, मुन्ना गोंड, रामनारायण गोंड, बच्चालाल गोंड, रघुनाथ गोंड आदि थे।

हिंदी हिन...