मेरठ, अगस्त 6 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ जनपद मेरठ की जनपदीय व महानगर कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा डीआईओएस द्वितीय मेरठ के कार्यालय पर मंगलवार को नौंवा दिन रहा। प्रदर्शन में बैठे कर्मचारियों ने रोष व्यक्त किया और कहा कि कई दिनों से धरने पर लगातार हैं, लेकिन विभाग उदासीन है। कर्मचारियों का आरोप है कि डीआईओएस द्वितीय द्वारा वार्ता करना तो दूर ज्ञापन भी नहीं लिया जा रहा है। बहरहाल मंगलवार को जेडी समसयाओं को सुना और समाधान का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। महानगर अध्यक्ष प्रवीन गुपता, कोषाध्यक्ष महेंद्र सिंह, संयोजक मिंटू सिंह, उमेश शर्मा, नमित शर्मा, सुशील कुमार, नीरज, अमित, सुरेश, पंकज, मनोज आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...