फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम मुख्यालय के सामने रेफर मुक्त संघर्ष समिति के धरने के टेंट को मंगलवार को नगर निगम की टीम ने हटा दिया। धरना 270 दिनों तक चला। रेफर मुक्त संघर्ष समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा व पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री, सत्ता पक्ष विधायक और विपक्षी सांसद एवं विधायकों को ज्ञापन सौंपा था। इन जनप्रतिनिधियों ने मांगों को जायजा बताया था।अभी पिछले दिनों हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डाॅ. कृष्ण मिड्डा ने मांगों का पत्र विधानसभा पटल पर रखने की बात स्वीकार की थी और एनआईटी के विधायक सतीश फागना ने रेफर मुक्त संघर्ष समिति की मांगों को विधानसभा में दो बार उठाया।जिस पर मुख्यमंत्री ने कुछ मांगों को पूरा भी कर दिया था। संयोजक सतीश चोपड़ा का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने आरोप लगाकर धरने को खत्म करने का षड़यंत...