बदायूं, अगस्त 10 -- नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को नरुऊ हाईवे के पास कांग्रेस का क्रमिक अनशन 49 वें दिन जारी रहा। धरना स्थल पर कांग्रेसियों और गांव के लोगों के बच्चियों ने राखी बांधी। बच्चियों ने कहा कि गंदे पानी से गांव को निजात दिलायी जाये। क्रमिक अनशन पर बलवीर सिंह, नेपाल सिंह मुन्ना लाल, राजाराम, तेजेंद्र पाल कश्यप बैठे थे। पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस ओमकार सिंह, महासचिव डॉ. राम रतन पटेल, सचिव वीरपाल सिंह यादव, उपाध्यक्ष रफत अली अली, योगेंद्र पाल सोलंकी, कमल प्रताप, पातीराम उदयवीर सिंह, राजेश, प्रमोद, सीटू सिंह मानिकचंद, रामपाल, नरेंद्र कुमार गुड्डू ,बेचेलाल ,अजीत अरुण कुमार, राजकुमार, अमरपाल छोटेलाल, राम सिंह, रूपराम, मुनेंद्र पाल रामलाल ,देवेंद्र सिंह, गंगाराम, प्रमोद कुमार, सीटू सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...