महोबा, जनवरी 16 -- महोबा,संवाददाता। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाला की परतें खुल रही हैं। गांव-गांव से घोटाले सामने आने लगे हैं। तहसील में पिछले 150 दिनों से जय जवान जय किसान एसोसिएशन द्वारा धरना दिया जा रहा है। पदाधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की अगर सीबीआई जांच कराई जाए तो घोटाला उजागर होगा। बता दे कि जिले में नटवरलालो ने फसल बीमा के नाम पर 40 करोड़ का घोटाला कर डाला। पहाड़, नदियों व तालाबों की भूमि पर बीमा करा लिया गया और अधिकारियों को भनक भी नही लगी। खास बात यह है कि बीमा दावा के नाम पर बीमा कंपनी ने सर्वे कर घोटाले पर मोहर लगा दी। जिससे नटवरलाल बीमा क्लेम पाने में सफल हो गए। जय जवान जय किसान एसोसिएशन द्वारा पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठाई जा रही है। अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत ने कहा कि इतना बडा घोटाला बिना अधि...