पलामू, अगस्त 19 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। जिले के नावाबाजार प्रखंड के रबदा गांव के बांग्ला टोला पर पंचायत समिति सदस्य निरंजन भुईयां की अध्यक्षता में आयोजित जन चौपाल में पुलिसिया अत्याचार के खिलाफ जिले में 29 अगस्त को आयोजित धरने में शामिल होने का निर्णय लिया गया। जन चौपाल का संचालन मंदीप भुईयां ने किया। कार्यक्रम में जन संग्राम मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष युगल किशोर पाल,झारखण्ड क्रांति मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु,राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के राष्ट्रीय महासचिव रामप्रसाद बौद्ध,समाजिक न्याय परिषद के अध्यक्ष रवि पाल,अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राजू रजक ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...