मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना के चंदवारा के आरटीआई कार्यकर्ता रजी हसन ने धरना बाधित करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। इसमें चंदवारा निवासी मो. अख्तर समेत अन्य को आरोपित किया है। बताया कि सरकारी मदरसा में फैली अराजकता के खिलाफ वह कई वर्षों से लड़ाई लड़ रहे हैं। इस कड़ी में वे पिछले 14 अप्रैल से चंदवारा में शांतिपूर्ण धरने पर बैठे हैं। बीते चार सितंबर को आरोपित ने धरना स्थल पर लगे फ्लैक्स को उखाड़कर फेंक दिया। इसका सीसीटीवी फुटेज भी उन्होंने पुलिस को उपलब्ध कराया है और कार्रवाई की मांग की है। थानेदार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...