पूर्णिया, जुलाई 19 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर परिसर में आगामी 22 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग में आयोजित होने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर प्रखंड स्तरीय फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक की गई। अध्यक्षता जिला महामंत्री सह प्रखंड सचिव रमेश पोद्दार ने की। बैठक में क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 22 जुलाई के धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। साथ ही विधानसभा के घेराव में भाग लेंगे। वक्ताओं ने कहा कि जनवितरण प्रणाली के विक्रेताओं के प्रति सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। एक तरफ सरकार कहती है कि वह सरकार नौकरी देने वाली सरकार है। लेकिन सरकार जन विक्रेताओं को बीते 8 माह से मेहनतनामा रुप में कमीशन तक भी नहीं दे रही है। सरकार हम लोगो को अभी तक सरकारी कर्मी का दर्जा ...