मिर्जापुर, जनवरी 29 -- मिर्जापुर,संवाददाता। पूर्वांचल एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर निजीकरण का फैसला सरकार से वापस लेने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि महाकुम्भ के मद्देनजर 28 से 30 जनवरी तक आंदोलन को तूल नहीं पकड़ाया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों इं.दीपक पटेल, रमेश वैश्य व राजेश कुमार गौतम ने कहा कि इससे पहले उज्जैन महाकुम्भ में निजी बिजली कंपनियों ने बिजली देने से हाथ खड़ा कर दिया था। उन्होंने कहा इसके बाद एमपी की सरकार ने निजीकरण को रद्द कर दिया था। प्रयागराज महाकुम्भ निजीकरण के डर और भय के साये में हो रहा है। बिजली अधिकारी, कर्मचारी दिनरात काम कर दुनिया के सबसे बड़े महाकुम्भ को सफल...