महोबा, मई 14 -- महोबा, संवाददाता। अर्जुन सहायक परियोजना में मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकारियों की मनमानी से मुआवजा का मामला अधर में लटका हुआ है। अर्जुन सहायक परियोजना में कबरई बांध के उच्चीकरण को लेकर झिर सहेबा, अलीपुरा, गंज सहित अन्य गांवों के किसानों की भूमि का अधिग्रहण हुआ था। मगर किसानों के मुआवजा की मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है। सोमवार को कलेक्ट्रेट में किसानों ने कहा कि भूमि अर्जन अधिनियम 2013 के तहत प्रभावित गांवों में किसानों की भूमि का मुआवजा 4 गुना दिया गया मगर भवन का मुआवजा नहीं मिला। कुआं, पेड आदि का मुआवजा नहीं मिला है। लंबे समय से ग्रामीण मुआवजा को लेकर मांग उठा रहे है। पूर्व में अधिकारियों ने गुमराह कर रजिस्ट्री करा ली अब मुआवजा के लिए अधिकारियों के चक्कर काट र...