मेरठ, जुलाई 31 -- उत्तर प्रदेश माध्यमिक संघ के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का बुधवार को भी धरना जारी रहा। धरने के पांचवे दिन भी किसी अधिकारी ने ज्ञापन नहीं लिया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष नीरज पंवार ने बताया कि मांगों को लेकर पांच दिन से धरने पर हैं, लेकिन अधिकारियों ने पूछा भी नहीं है। स्कूल के बाद शाम तीन बजे से पांच बजे तक धरना जारी है। अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं के प्रति उदासीन रवैया अपनाये हुए हैं। धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मेरठ संजय कुमार ने की। संचालन जिलामंत्री शीशपाल सिंह ने किया। ऋषिपाल सिंह प्रान्तीय उपाध्यक्ष ने भी अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...