वाराणसी, अगस्त 8 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। सीरगोवर्धनपुर वार्ड नंबर 23 में जलभराव और जलनिकासी की समस्या के विरोध में क्षेत्रवासियों ने गुरुवार को दुर्गाकुंड स्थित निगम के जोनल कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व बाबा साहब आंबेडकर वाहिनी (समाजवादी पार्टी) के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने किया। धरने के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त कृष्णचंद्र मौके पर पहुंचे और क्षेत्र में तत्काल जलनिकासी सुनिश्चित करने के लिए पंप लगाने तथा मलबा गिराने के निर्देश जेई पंकज पटेल को दिया। नगर आयुक्त ने आश्वासन दिया कि कार्य जल्द प्रारंभ कर दिया जाएगा। धरना में मुख्य रूप से शीला देवी, गीता, रेशमा देवी, नीतू, धर्मराज, करण, शांता प्रसाद, अशोक राजभर, सर्वेश कुमार, गोलू, संदीप यादव, अमन कुमार, शाहिद आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...