गिरडीह, अप्रैल 15 -- रेम्बा, प्रतिनिधि। आजसू नेता अजय कुमार दुबे ने अपने पुत्र रुद्र के जन्म दिवस पर झारखंडधाम में धरणार्थियों के बीच मंगलवार को फल का वितरण किया। जानकारी के मुताबिक झारखंडधाम के प्रति असीम आस्था होने के कारण आजसू नेता ने अपने पुत्र रुद्र के तीसरे जन्मदिवस के अवसर पर बाबा झारखंडनाथ के दिव्य ज्योतिर्लिंग पर पहले रुद्राभिषेक किया। इसके पश्चात लगभग 50 धारनार्थियों के बीच फल का वितरण किया। फल वितरण में उनके साथ उनके धर्मपत्नी तथा अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...