अररिया, सितम्बर 24 -- 15 सूत्री मांगों के समर्थन में केवीके वैज्ञानिकों ने किया सांकेतिक हड़ताल केवीके परिसर में धरना देकर मांगों के समर्थन में आवाज की बुलंद अररिया, निज प्रतिनिधि कृषि विज्ञान केंद्र में कार्यरत कृषि वैज्ञानिकों ने 15 सूत्री मांगों के समर्थन में फॉर्म आफ केवीके और एआईसीआरपी के बैनर तले सांकेतिक हड़ताल किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक आदि ने हाथ में तख्ती लेकर मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। कृषि वैज्ञानिकों के कलम बंद हड़ताल से केवीके में अलग-अलग कार्यों से आए किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आंदोलन के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी और कर्मचारियों ने कहा कि आरएस बड़ौदा समिति की सिफारिश को लागू किया जाए एवं रिपोर्ट के अनुरूप एक केविके एक नीति का क्रियान्वयन हो। न्याय और समानता सुनिश्चित की जाए। केवीके का होस्ट संगठ...