प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 29 -- रानीगंज। नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा गुप्ता ने रविवार को कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि इस धरती को हरा भरा रखने के लिए पौधरोपण करके उसे संजोए रखना आवश्यक है। कहा कि जिस तरह से पुराने वृक्षों को काटा जा रहा है। उससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने सभी नगर पंचायतकर्मियों का आह्वान किया कि हर कर्मचारी प्रतिवर्ष 10-10 पौधे लगाकर उसे संजोने का काम करें। इस दौरान बद्री प्रसाद गुप्ता, विक्रम सिंह ,सुनील मौर्य, अविनाश मिश्र, संजय सिंह, विनोद पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...