कौशाम्बी, अप्रैल 22 -- नगर पालिका परिषद भरवारी पुरानी बाजार स्थित माय छोटा स्कूल में मंगलवार को अर्थ-डे मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार चौरसिया ने बच्चों को पृथ्वी के महत्व को बताते हुए कहा कि हमें पृथ्वी को बचाने के लिए इसे हरा भरा रखना होगा। इसके लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षकों ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को अर्थ-डे मनाने के महत्व को बताते हुए पेड़ लगाने के प्रति जागरूक किया गया। इसके बाद विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों ने टीचरों की देखरेख में रंगोली के माध्यम से पृथ्वी को सजाने और संवारने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रिंसिपल पूनम चौरसिया ने बच्चों के सम्मुख पर्यावरण के संरक्षण, प्रदूषण की समस्या और उसके समाधान पर अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान टीचर मधु, रिजा सहित तमाम बच्चें व अन्य स्टाफ मौ...