मेरठ, दिसम्बर 6 -- हस्तिनापुर। जैसे ही सर्द मौसम का प्रकोप प्रारंभ हुआ वैसे ही क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय हो गए तथा लगातार अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं। हस्तिनापुर से लेकर भद्रकाली तक पूरे क्षेत्र में खनन माफिया सक्रिय है। कई स्थानों पर तो रात दिन धरती का सीना चीरकर खनन माफिया प्रतिदिन लाखों रुपये कमाकर अपनी जेब भर रहे हैं। इतना ही नहीं कई स्थानों पर बूढ़ी गंगा पर कटे अवैध पट्टो पर मिटटी का भराव किया जा रहा है परंतु अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे। किसान भी इसकी लगातार शिकायत करते हैं परंतु जब कोई नहीं सुनता तो थक हारकर बैठ जाते हैं। उधर, एसडीएम मवाना संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...