लातेहार, जुलाई 5 -- बारियातू, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत गोनिया पंचायत के बिश्रामपुर विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन शनिवार को किया गया। शिविर का शुभारंभ मुखिया रानो देवी, पंचायत सेवक विकास कुमार ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर शुभारंभ के पश्चात पंचायत सेवक विकास ने कहा कि जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति का समग्र विकास करना है। अब तक वंचित वैसे जनजातीय ग्रामीणों को लाभ दिलाना है। जिन्हें अबतक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया है। शिविर में कई विभागों का स्टॉल लगाया गया है। शिविर में स्वास्थ्य जांच भी किया गया। राशन कार्ड,केसीसी ऋण, पेंशन का आवेदन जमा लिया गया । शिविर में रोजगार सेवक,वार्ड सदस्य सहित काफी संख्या में ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित थ...