गिरडीह, जून 24 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी के हरियाडीह पंचायत अन्तर्गत दुलाभिठा गांव में सोमवार को धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गयी। शिविर में पहुंचे लोगों ने आवास योजना के लिए 100, पशुधन विकास योजना के लिए 46, मंईयां सम्मान योजना के लिए 27, वृद्धावस्था पेंशन के लिए 24, चापाकल के लिए 07, सिंचाई कूप के लिए 06, जलकूप के लिए 05, चबूतरा के लिए 02, तालाब के लिए 02, स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए 01, सड़क के लिए 03 ने आवेदन देकर योजना का लाभ देने की मांग की। मौके पर जिला परिषद सदस्य बिमल कुमार सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी ब्रह्मदेव पासवान, कृषि पदाधिकारी संजय कुमार साहू, मुखिया बाबूमनी सिंह, पंचायत सेवक यु...