देहरादून, जून 12 -- केंद्र सरकार की ओर से अनुसूचित जनजाति के गांवों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए 'धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। देहरादून जिले के चार विकास खंडों के 41 ग्रामों में 17 विभागों के सहयोग से यह अभियान 15 जून से शुरू हो रहा है। जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि विकासखंड सहपुर में एक, विकासनगर में चार, चकराता में 24 तथा कालसी के 12 ग्राम सभाओं में यह शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों के माध्यम से आधार कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना, पीएम विश्वकर्मा, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम नेशनल डायलिसिस प्रोग्राम, स्किल सेल मिशन, पीएम आवास योजना के प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।

हिंदी ...