गौरीगंज, जुलाई 21 -- अमेठी। कस्बे के धम्मौर रोड पर पेट्रोल टंकी के पास 100 मीटर की दूरी में कई गड्ढे बन गए हैं। इन गड्ढों में रात में आने वाले अनजान वाहन चालक अनियंत्रित हो जाते हैं। जिससे उनके वाहन सड़क के किनारे स्थित पेड़ों व दुकानों में भिड़ जाते हैं। एक हफ्ते पहले एक पिकअप इन गड्ढों से अनियंत्रित हो गई थी और सड़क के किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई थी। जिससे विद्युत व्यवस्था आठ घंटे तक बाधित रही। आसपास के लोगों ने सड़क पर बने इन गड्ढों को भरवाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...