बिहारशरीफ, दिसम्बर 16 -- चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद रहुई, निज संवाददाता। वेना थाना क्षेत्र के धमौली बाजार के पास एक मकान में रखा 42 बोरा धान चोरी हो गया है। चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। घटना रविवार की रात की है। पीड़ित गल्ला व्यवसायी धमौली बिगहा निवासी मुकेश कुमार उर्फ मुखिया जी ने पुलिस से घटना की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि धान खरीदकर धमौली बाजार के सुपासंग रोड स्थित एक मकान में रखा था। यहां 264 बोरा धान रखा हुआ था। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह हुई। यहां से 42 बोरा गायब था। मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने पर पता चला कि तीन-चार चोरों ने बाउंड्री फांदकर धान का बोरा चुराया और उसे पिकअप वाहन पर लोड कर फरार हो गये। चोरों ने अपने चेहरे को कपड़े से ढक रखा था। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया क...