रामपुर, जुलाई 14 -- जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने सोमवार को विभिन्न उर्वरकों की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बंद पाए जाने पर एक दुकान का लाइसेंस निलंबित कर दिया। दो दुकानों पर रेट बोर्ड अधूरा पाए जाने पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। मैसर्स राहुल पेस्टीसाइड्स धमोरा, मैसर्स विपुल खाद भंडार मिलक, मैसर्स औधानिक उत्पादन केंद्र मिलक, मैसर्स एग्रो किसान खाद भंडार मिलक, मैसर्स शीतल फर्टीलाइजर्स धमोरा का निरीक्षण किया। मैसर्स एमए फार्मर सर्विस सेंटर धमोरा पर दुकानदार दुकान बंद करके चला गया। जिला कृषि अधिकारी ने उसके उर्वरक प्राधिकार पत्र को निलंबित किया है। उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक की खरीद करें। उर्वरक खरीदते समय अपना आधार कार्ड एवं भूमि की खतौनी विक्रेता को अवश्य उपलब्ध क...