प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 9 -- हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। बहोरिकपुर विद्युत उपकेंद्र में सोमवार रात धमाके के साथ इनकमिंग मशीन जलने से इलाके की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। केंद्र से संचालित सभी फीडरों की विद्युत लाइन बंद करने से मंगलवार को पूरे दिन लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। बाबागंज के बहोरिकपुर विद्युत उपकेंद्र में सोमवार रात अचानक धमाके के साथ इनकमिंग मशीन जल गई। आग लगने से पूरे सिस्टम प्रभावित हो गया। जिससे विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाले सभी फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई। जिससे मंगलवार को भी इलाके के उपभोक्ता परेशान रहे। मरम्मत में देरी से इलाके में पीने के पानी के लिए भी लोगों को परेशान होना पड़ा। उपकेन्द्र के जूनियर इंजीनियर श्यामलाल ने बताया कि रात से ही विभागीय तकनीकी मैकेनिकों की टीम लगी है। जल्द ही इनकमिंग मशीन की मरम्मत ...