सहारनपुर, फरवरी 15 -- सहारनपुर थाना जनकपुरी क्षेत्र के गांव मोहद्दीनपुर में पुराना मकान तोड़ते समय धमाके के साथ लिंटर गिर गया। हादसे में एक मजदूर मलबे के तले दब गया, जबकि दो मजदूर ने भागकर जान बचाई, जो मामूली रूप से घायल हुए हैं। पता लगते ही थाना जनकपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया। एक मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया, जिसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। गांव मोहद्दीनपुर में सलीम का पुराना जर्जर मकान है, जिसको तुड़वाने के लिए उसने गांव के ही मजदूर भूरा (25), जुगनू (30) और गुल्लू (18) को लगाया था। तीनों दोपहर एक बजे के समय कार्य कर रहे थे। तभी, एक कमरे का लेंटर भरभराकर धमाके के साथ गिर गया, जिसके मलबे में भूरा दब गया, जबकि जुगनू और गुल्लू ने इधर-उधर भागकर जान बचाई। इससे चीख-पुकार...