नई दिल्ली, जून 12 -- गुजरात के अहमबादा में हुए प्लेन हादसे में अब तक 50 लोगों की मौत की खबर सामने आ गई है। आंकड़ा अभी और भी बढ़ सकता है। जिस वक्त एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ, तब विमान में 242 लोग मौजूद थे। विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था लेकिन रनवे से टेकऑफ करने के कुछ मिनटों के अंदर ही क्रैश हो गया। इस बीच हादसे से 200 मीटर की दूरी पर स्थित एक चश्मदीद का बयान सामने आय़ा है। उन्होंने बताया है कि हादसे के बाद वहां का मंजर कैसा था। उन्होंने बताया कि जहां हादसा हुआ, वहां से उनका ऑफिस 200 मीटर की दूरी पर है। उन्होंने एक धमाके की आवाज सुनी और बाहर आ गए। इसके बाद उन्होंने बाहर आकर देखा कि आग लगी हुई थी और हर तरफ भगदड़ का माहौल था। चश्मदीद ने कहा, यहां से 200 मीटर की दूरी पर मेरा ऑफिस है। जैसे ही मैं ऑफिस से बाहर निकला, मैंन...