सीवान, सितम्बर 8 -- बसंतपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धमही नदी में रविवार को कई दिनों से लापता एक दुकानदार का उपलाता हुआ शव मिला। शव बसांव टोला नगरी निवासी साधु शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र दुकानदार सुरेश शर्मा का बताया जा रहा है। बाद में, इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। इस मामले में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दूसरी तरफ इस घटना से गुस्साए लोगों ने एचएच-227 ए को करीब पांच घंटे जाम रखा। इससे राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताया गया कि बसांव टोला नगरी निवासी सुरेश शर्मा अपने गांव के समीप ही बसाव टोला मोड़ पर चाऊमीन का दुकान संचालन करता था। प्रतिदिन की तरह बीते गुरुवार को वह दुकान संचालन करने गया था। आसपास के ...