रांची, जून 20 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। लगातार बारिश के कारण धमधमियां में बाधित बिजली 24 घंटे बाद बहाल हुई। पंचायत भवन से कुछ दूरी पर सिमला भुइयां के घर के सामने गुरुवार की शाम 6 बजे एक पेड़ बिजली के तार पर गिर गया था, जिससे पोल क्षतिग्रस्त हो गया। गुरुवार शाम 6 बजे से धमधमिया रोहिणी की बिजली आपूर्ति बाधित हो गया था। जिसके बाद गुरुवार शाम से ही बिजली विभाग कर्मचारी मरम्मत कार्य में लगे हुए थे। रात होने के कारण मरम्त कार्य पूरा नहीं हो पाया था, जिसके बाद शुक्रवार सुबह से बिजली मरम्मत कार्य शुरू किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काटकर हटाया गया। वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से मजदूरों ने क्षतिग्रस्त बिजली पोल को हटाया और उसके जगह नया पोल लगाकर तार को जोड़ा गया, जिसके बाद शुक्रवार की शाम 6 बजे बिजली बहाल हुई।

हिंदी हिन्दु...