मधेपुरा, जून 26 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के गंगापुर पंचायत अंतर्गत मुरहो टोला में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। तीसरा लीग मैच धमदाहा बनाम मोरबल्ला टीम के बीच खेला गया। टाॅस जीतकर मुरबल्ला ने क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और बल्ललेबाजी करने के लिए दमदाहा को दिया। दमदाहा टीम के खिलाड़ियो ने 12 ओवर में 6 विकेट खोकर 192 रन बनाए। जबाव में मुरबल्ला टीम के खिलाड़ियों ने सभी विकेट खोकर 117 रन बना पाए। जिसमें धमधा की टीम ने मोरबल्ला को 75 रनों से हराकर टूर्नामेंट में जगह बनाया। टूर्नामेंट में निर्णायक प्रेमजीत और चंदन थे। कमेंट्री सोनू कुमार एवं स्कोरिंग कृष्णा कुमार ने किया। बताया गया कि सात दिवसीय टूर्नामेंट में विभिन्न 16 टीमों ने भाग लिया है। टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच का उद्घाटन कोल्हायपट्टी के पूर्व मुखिय...