पूर्णिया, नवम्बर 8 -- पूर्णिया। धमदाहा विधानसभा क्षेत्र की जदूय प्रत्याशी लेशी सिंह ने जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान मोगलिया पुरन्दाहा पूरब पंचायत में क्षेत्र भ्रमण कर जनता से आत्मीय संवाद की। उन्होंने कहा कि हर मुस्कान, हर आशीर्वाद और हर विश्वास ने मेरे संकल्प को और मजबूत किया है। धमदाहा के सर्वांगीण विकास का जो प्रण हमने किया है, वह अब जनता के अपार समर्थन और अटूट विश्वास का प्रतीक बन चुका है। 11 नवंबर को क्षेत्र की प्रगति, स्थिरता और सुशासन की निरंतरता के लिए लोग एनडीए की सरकार बनाकर धमदाहा को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि धमदाहा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोगलिया पुरन्दाहा पूरब पंचायत में जनआशीर्वाद यात्रा में जो स्नेह, सम्मान और विश्वास मिला, उसने मेरे हृदय को गहराई से छू लिया। आपका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी शक्ति है और आपका विश्...