अयोध्या, सितम्बर 8 -- भदरसा, संवाददाता । पूराकलंदर थाना क्षेत्र के कर्मा कोड़री गांव निवासी शिवम सिंह ने धमकी दिए जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत में शिवम् का कहना है कि यह धमकी सोनू यादव निवासी अलावलपुर ने अपने साथियों के साथ मसौधा बाजार से घर वापस आते समय कोडरी चौराहे पेट्रोल पंप के पास उनका वाहन रोक लिया। धमकी दी कि मंजीत के मामले में पैरवी मत करो नहीं तो ठीक नहीं होगा। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...