जौनपुर, सितम्बर 12 -- जौनपुर, संवाददाता। अखिल भारतीय हिन्दू सेवा दल उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन मंत्री अतुल कुमार तिवारी को सोशल मीडिया पर धमकी मिलने का मामला सामने आया है। साइबर सेल में शिकायत करके उन्होने बताया कि 11 सितंबर की रात सोशल मिडिया पर एक फेक अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति ने उनके प्रोफाइल पोस्ट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धमकी दी। हालांकि बाद में आरोपी ने माफी मांगते हुए अपना नाम व पता भी बताया। घटना को गंभीरता से लेते हुए अतुल तिवारी ने साइबर क्राइम थाना पुलिस लाइन जौनपुर में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि ऐसे असामाजिक तत्व समाज में साइबर अपराध फैलाने का काम कर रहे हैं। जिनपर सख्त कार्रवाई आवश्यक है। समाजसेवी ने बताया कि पहले धमकी मिलने और बाद में माफी मांगने के बावजूद उन्होंने अपनी सुरक्षा और समाज में अपराध रोकने की दृष्टि से...