जौनपुर, दिसम्बर 8 -- थानागद्दी(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। शिवरामपुर कला गांव में फसल को नुकसान पहुँचाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गांव के सुफेर सोनकर, छेदी सोनकर और कन्हैया सोनकर ने कोतवाली में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि गांव के ही लालजी सोनकर पुत्र पंचम सोनकर अपने 100-150 सुअरों को खुले में खेतों में छोड़ देता है। एक दिन पहले रात करीब 3 बजे उसके सुअरों ने आलू, प्याज, गोभी सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान पहुँचा दिया। पीड़ितों के अनुसार जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। 112 पुलिस को सूचना देने पर टीम मौके पर पहुँची, नुकसान का जायजा लिया, लेकिन आरोपी वहां से गायब मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार वह कई किसानों क...