भागलपुर, जनवरी 13 -- थाना क्षेत्र के शांतिनगर में पुलिस के खिलाफ धमकी भरा वीडियो वायरल करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें एसआई रुपेश कुमार के बयान पर वहीं के रणवीर कुमार और राजू मंडल को आरोपी बनाया गया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने कहा कि इस मामले में सिर्फ रणवीर कुमार को आरोपी बनाया गया है। इसके अलावा दूसरे मामले में बनाए गए आरोपी रणवीर कुमार और राजू मंडल को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...