बागपत, सितम्बर 1 -- कस्बे के किन्नरों ने दूसरे क्षेत्र के किन्नरों पर उनके क्षेत्र में घुसकर बधाई मांगने का आरोप लगाया है। मना करने पर जान से मारने की धमकी मिली है। कोतवाली में तहरीर देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। कस्बे के किन्नरो का समूह सोमवार शाम कोतवाली पहुंचा। बताया कि उनके क्षेत्र निर्धारित किए हुए है। फिर भी दूसरे क्षेत्र के किन्नर उनके क्षेत्र में आकर बधाई ले रहे है। उन्होने उनको रोका तो उनसे अभद्रता करते हुए मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...