रुडकी, दिसम्बर 7 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बेहडेकी सैदाबाद निवासी एक महिला को साइबर ठगों ने उसके बेटे की हत्या की धमकी देकर 50 हजार रुपये की ठगी का शिकार बना लिया। पीड़ित आशु त्यागी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 1 दिसंबर को उसकी मां के फोन पर अज्ञात कॉल आई। कॉल करने वाले ने धमकाते हुए एक नंबर पर 50 हजार रुपये डालने को कहा। पैसे न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी से डरकर पीड़ित की मां ने तत्काल 50 हजार रुपये निकालकर बताए गए नंबर पर भेज दिए। कई दिनों तक मां के सहमे रहने पर बेटे ने पूछताछ की, तब जाकर मामला सामने आया। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...