मुजफ्फरपुर, नवम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। तुर्की थाना क्षेत्र के एक गांव में धमकी देने के बाद 15 साल की किशोरी का अपहरण कर लिया गया। इसको लेकर किशोरी की मां के आवेदन पर तुर्की थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें किशोरी की मां ने पुलिस को बताया है कि उसे गांव के ही मुकेश कुमार ने बेटी को उठा लेने की धमकी दी थी। इसके बाद बीते 10 नवंबर से उसकी बेटी गायब है। किशोरी की मां ने एफआईआर में मोहन और उसके परिवार के लोगों पर बेटी का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया है। आशंका जताई है कि नाबालिग बेटी के साथ कुछ भी गलत किया जा सकता है। प्रारंभिक छानबीन के बाद पुलिस का मानना है मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। आरोपित पक्ष के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...