बिजनौर, अक्टूबर 14 -- चांदपुर पुलिस ने पाकिस्तानी फालोअर से धमकी दिलाने वाले यूटयूबर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी यूटयूबर के पास से मोबाइल भी बरामद किया है। चांदपुर के मोहल्ला काजीजादगान निवासी मौ. शफी पुत्र हबीबुर्रहमान की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर साहिल पुत्र सलीम निवासी मौहल्ला चाहसंग थाना चांदपुर अपने पाकिस्तानी फॉलोवर आतिफ अहमद भट्ट के माध्यम से वादी के मोबाईल पर व्हाटसएप के माध्यम से धमकी भरे मैसेज 'हां भाई काम हो गया, बंम रख दिया चांदपुर पर, मकसद याद रखना.. आदि' मैसेज भेजे गए है। साहिल द्वारा 21 सितंबर को ढाली बाजार स्थित शंकर मूर्ति मन्दिर के इतिहास के बारे मे अपनी इस्टाग्राम आईडीसे अपलोड की थी। उसी वीडियो के विरोध में मौ. शफी द्वारा अपनी इन्स्टाग्राम आईडी से 11 अक्टूबर को वीडियो अपलोड कर दी गयी। इसी बात से क्षुब्...