जहानाबाद, जुलाई 12 -- अरवल, निज संवाददाता। फर्जी केस का कागज दिखाकर धमकी देने एवं पैसा मांगने के मामले में भानु प्रकाश मिश्रा के द्वारा सदर थाने में केस दर्ज कराया गया है। भानु प्रकाश मिश्रा ने कहा है कि मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोईल भूपत गांव के लव कुश कुमार के द्वारा फर्जी पेपर दिखाकर हमारे परिवार को प्रताड़ित किया गया है एवं पैसा की मांग की गई है। साथ ही पैसा नहीं देने पर धमकी भी दी गयी है। सदर थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि लव कुश कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...