प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- बाघराय। थाना क्षेत्र के लोहरौटी जमलामऊ गांव निवासी मुन्ना लाल सरोज ने पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि 23 दिसंबर की शाम करीब चार बजे अपनी जमीन पर झोपड़ी बनाकर मवेशियों को बांध रहा था। तभी विपक्षी पहुंचे और उसके छप्पर को उजाड़ दिया। गालियां देते हुए भाग जाने अन्यथा जान से मार डालने की धमकी दी। पीड़ित मुन्ना की तहरीर पर पुलिस ने उर्मिला देवी, राज, रजत, धुरु को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...