बदायूं, दिसम्बर 31 -- बदायूं। जमीन के विवाद को लेकर चार आरोपियों ने परिवार पर हमला किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। मामला दातागंज क्षेत्र के गांव दियोरी पोस्ट आजमपुर का है। गांव निवासी धनदेवी ने तहरीर देकर बताया, 20 दिसंबर को घर पर खाना बना रही थी। उसी समय ग्राम के सोनू, टिंकू, मोनू और विनोद पुत्र वीरेंद्र लाठी-डंडों के साथ उसके घर में घुस आए और उसके जेठ मुनीश पुत्र करनलाल और पति संजू से जमीन अपने नाम करने की मांग की। विरोध करने पर मारपीट की। धनदेवी और उनकी बेटी शिवानी बीच बचाव के प्रयास में आईं, तो उन्हें भी पीटा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...