बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। लालगंज पुलिस ने मारपीट व धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। बखरिया निवासी देवकीनंदन का आरोप है कि विपक्षी उनकी जमीन को किसी न किसी तरह हड़पना चाहते हैं। उन पर व उनके भाई पर औने-पौने दाम में जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं। कुछ पैसे भी खाते में भेजा, जिसे वापस कर दिया गया। फिर से पैसा भेजा। इस बारे में पूछने पर अपशब्द कहा। कनपट्टी पर कट्टा सटाकर बोले कि जमीन नहीं लिखोगे तो जान से मार डालेंगे। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर कुरमौल निवासी अमित कुमार शुक्ल उर्फ मोनू, अरजेश शुक्ल उर्फ प्रिंस, दौलतपुर निवासी देवेन्द्र, रवीन्द्र, बखरिया निवासी शिवशंकर मिश्रा उर्फ कुन्दे और वशिष्ठ मिश्र उर्फ पंचम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...