गोंडा, जून 11 -- गोंडा/वजीरगंज, संवाददाता। वजीरगंज पुलिस ने पीड़ित को धमकाकर जबरन वसूली करने के आरोपी विशाल सिंह को उसके घर के पास गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने विधिक कार्यवाही के बाद उसे न्यायालय रवाना किया है। थानाक्षेत्र के ग्राम चड़ौवा जलालपुर निवासी वादी सत्यदेव मिश्रा पुत्र स्वर्गीय शिवकुमार मिश्रा ने वजीरगंज थाने पर सूचना दी की विपक्षीगणों ने उसके जमीन पर बनी दीवार गिराकर नुकसान किया है। साथ ही जमीन पर कब्जा कर लिए है। मना करने पर तरह तरह की धमकी देते एक लाख रुपये की मांग करने लगे। इससे डरवश उसने जेब में रखा 35000 हजार रुपये विपक्षी को दे दिया। वादी जब अपनी जमीन देखने गया तो वह लोग अपशब्द कहते हुए मारने-पीटने लगे। इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तहरीर के आधार पर विकास सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। बुधव...