अररिया, नवम्बर 19 -- पलासी, ए.सं। पलासी थाना पुलिस ने सोमवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर धपड़ी गांव के एक घर से 08 लीटर चुलाई देशी शराब बरामद किया। इस दौरान तस्कर भाग निकलने में सफल रहे। इस मामले में अवर निरीक्षक सियाराम महतो के बयान पर पलासी थाना में नामजद केस दर्ज किया गया है। इसमें संजय ऋषिदेव साकिन धपड़ी वार्ड नंबर 01 को आरोपित किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बीते सोमवार शाम जांच के दौरान पुलिस टीम धपड़ी गांव पहुंची तो पुलिस टीम को देखकर एक युवक भागने लगा। इसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने पीछा किया लेकिन व भाग निकलने में सफल रहे। भागे व्यक्ति संजय ऋषिदेव धपड़ी गांव का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उनके घर से बोतल, गैलन सहित अन्य बर्तनों में रखे कुल आठ लीटर चुलाई देशी शराब बरामद किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...